अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को हिंदी दिवस सप्ताह के तहत इंटर हाउस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
12 सितंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत इंटर हाउस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी रहे । कार्यक्रम का आरंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । तदुपरान्त मां शारदे के चित्र के समक्ष दिव्य ज्योति को आसिम रूमी व समन्वयक राजेश जयसवाल द्वारा प्रज्वलित किया गया। प्रतियोगिता पर विद्यालय के प्राचार्य एम ए रूमी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चित्रकला विषय में विद्यार्थी चाक्षुष ज्ञान के आधार पर जीवन, जीवन से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, वस्तुओं, जड़-चेतना स्वरूपों को चित्रित कर अपनी क्षमताओं का विकास करते है । यह अपने ज्ञान का प्रदर्शन करके पेशेवर जीवन के लिए हस्तांतरणीय कौशल विकसित करने का अवसर देता है। रंग उनकी कल्पनाओं को विस्तार प्रदान करते है। कार्यक्रम के इंचार्ज कला अनुभाग के अध्यापक अमित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों ने हाउसवार प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की थीम हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा, हिंदी जुबा की मिठास -राम से रहीम तक के साथ साथ बच्चों की कल्पना पर आधारित रही । कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका में विद्यालय समन्वयक अमित व कंचन श्रीवास्तव रहे। निबंध प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस से आराध्या, आकृति, आराध्या त्रिवेदी, प्रियांशी, काव्या व अदिति, ऑर्किड हाउस से वैभवी, निकिता, खुशी, प्रियांशी, अनुष्का, निधि व रंजना, लिली हाउस से आर्या, संवि, अर्पित, अपर्णा व ऋतु एवं लैवेंडर हाउस से जरा अक्षिता, वीरा, अमोघ, सृष्टि वर्मा तथा मदीहा ने प्रतिभाग किया। हिंदी दिवस कार्यक्रम प्रमुख संजय सिंह तोमर के द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता के विजेता बच्चों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण 14 सितंबर -हिंदी दिवस के अवसर पर किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने में समन्वयक राजेश जायसवाल एवं ऑफाक हुसैन के साथ-साथ अमित, कंचनश्रीवास्तव, लईक अंसारी, मनमोहन ओझा व संजय तोमर ने विशेष योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ