Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण का छठवां दिन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन बुधवार को मैप रीडिंग की विधिवत जानकारी दी गई।


25 सितंबर को एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के 10 दिवसीय शिविर के छठवें दिन शिविर का शुभारंभ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रारंभ हुआ। प्रातःकालीन बेला में कैडेटों की दिनचर्या के बाद मैप रीडिंग के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया किमैप रीडिंग का मतलब है किसी मानचित्र को समझना या उसकी अहमियत को समझना. मानचित्र को समझने के लिए, मानचित्र पर दी गई जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है।मानचित्र पर उत्तर सीधे ऊपर, दक्षिण सीधे नीचे, पूर्व सीधे दाएं, और पश्चिम सीधे बाएं होता है।अगर मानचित्र पर यह जानकारी न हो, तो वहां एक तीर, क्रॉस, या नुकीला तारा होता है जो यह बताता है कि कौन सी दिशा उत्तर है।मानचित्र एक ग्राफ़िक निरूपण होता है, इसलिए इसमें दी गई जानकारी को समझने के लिए ग्राफ़िक तत्वों की व्याख्या की ज़रूरत होती है।मानचित्र बनाने की प्रक्रिया को मानचित्रण कहते हैं. मानचित्रण में, पृथ्वी के किसी हिस्से के स्थानों, नगरों, देशों, पर्वत, नदी आदि की स्थिति को पैमाने की मदद से कागज़ पर छोटे रूप में दिखाया जाता है। इसके बाद कैडेटों को एन सी सी सर्टिफिकेट परीक्षा में आने वाले विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए उन्हें परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, लेफ्टिनेंट डॉ सूर्यभान रावत,सूबेदार नायक, सूबेदार खड़का बहादुर,नायब सूबेदार बलवीर सिंह सहित कई एन सी सी ऑफिसर व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे