Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 10 सितम्बर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 11 तक के छात्रों ने प्रतिभा किया । प्रतियोगिता मे बालक एवं बालिका दोनो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता क्रमशः चार ग्रुप में आयोजित हुई जो इस प्रकार हैं प्राइमरी ग्रुप, सब जूनियर ग्रुप, जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।


प्रतियोगिता की शुरुआत में विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बच्चों का परिचय प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। स्पर्धा के निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक लईक अंसारी, बिजॉय सेनापति और श्रीमांता घोराई ने निभाई। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग प्राइमरी ग्रुप में प्रथम आर्किड हाउस, द्वितीय लिली हाउस, तृतीय ट्यूलिप हाउस, तथा चतुर्थ लैवेंडर हाउस रहा ।सब जूनियर ग्रुप में प्रथम लिली हाउस, द्वितीय आर्किड हाउस, तृतीय- ट्यूलिप हाउस व चतुर्थ लैवेंडर हाउस ने प्राप्त किया ।


जूनियर ग्रुप में प्रथम लिली हाउस, द्वितीय आर्किड हाउस, तृतीय- लैवेंडर हाउस, चतुर्थ स्थान ट्यूलिप हाउस को दिया गया । सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान ट्यूलिप हाउस, द्वितीय- लिली हाउस, तृतीय आर्किड हाउस एवं चतुर्थ लैवेंडर हाउस को दिया गया । बालिक वर्ग के प्राइमरी ग्रुप में प्रथम स्थान लेवेंडर हाउस, द्वितीय लिली हाउस, तृतीय- आर्किड हाउस, चतुर्थ ट्यूलिप हाउस ने प्राप्त किया । सब जूनियर ग्रुप में प्रथम आर्किड हाउस, द्वितीय लेवेंडर हाउस, तृतीय ट्यूलिप हाउस तथा चतुर्थ स्लिथान ने लिली हाउस को प्रदान किया गया ।जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान लेवंडर हाउस, द्वितीय लिली हाउस, तृतीय ट्यूलिप हाउस, चतुर्थ आर्किड हाउस ने प्राप्त किया । सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान ट्यूलिप हाउस, द्वितीय आर्किड हाउस, तृतीय लिली हाउस तथा चतुर्थ स्थान लेवेंडर हाउस ने प्राप्त किया ।


ओवर ऑल परिणाम में ऑर्किड हाउस एवं लिली हाउस ने सयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर ट्यूलिप हाउस तथा तृतीय स्थान पर लैवेंडर हाउस रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को उभरने का हमें मौका देते है एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए विजेता एवं उपविजेता हाउस के बच्चों को सर्टिफिकेट एवं बधाइयां दी। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन के अतिरिक्त लईक अंसारी, बिजॉय सेनापति ध श्रीमंता घूराई का विशेष योगदान रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे