अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन सी सी कैडेटों के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेटों को मिशन के उद्देश्य एवं आभा कार्ड के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
19 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कैडेटों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, या आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम), स्वास्थ्य और चिकित्सा डेटा के त्वरित हस्तांतरण के लिए एक ऑनलाइन बुनियादी ढांचा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उनके रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए वर्चुअल परामर्श और रोगी की सहमति जैसी सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने कैडेटों को आभा कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एबीएचए कार्ड या एबीएचए स्वास्थ्य कार्ड एक स्वास्थ्य सेवा पहचान पत्र है। यह भारत सरकार द्वारा पात्र नागरिकों को प्रदान किया जाता है। कार्ड में 14 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है जो आपको भारत के डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में एक सक्रिय भागीदार के रूप में पहचानती है।आभा कार्ड में व्यक्ति की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, डायग्नोसिस रिपोर्ट, दवाइयों और पर्चियों का रिकॉर्ड आसानी से एक साथ सेव किया जा सकेगा। पीएम हेल्थ कार्ड के जरिए नागरिकों को आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार में भी सहायता मिलेगी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कैडेटों से अपील की गई कि स्वयं इसका फायदा लेने के साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी आभा कॉर्ड के बारे में जानकारी प्रदान करें। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार, विनय पाण्डेय, विजय वर्मा, दीपक कुमार, तनु मिश्रा, गणेश यादव सहित कई कैडेट्स मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ