अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी 51 वीं बटालियन के कैडेटों की अगुवाई में विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चंद्रशेखर आजाद पार्क पर पहुंचकर साफ सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
3 सितंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं 51 वीं यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद स्मारक पार्क की साफ सफाई की और वहां पर वृक्ष भी लगाये ।
स्कूल के प्रधानाचार्य असीम रूमी ने बच्चों को बताया कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए । समय-समय पर अपने आसपास मौजूद गंदगी को हटाना चाहिए, जिससे उसमें पनपने वाले कीटाणुओं से लोगों की सुरक्षा की जाए एवं शहर को गंदगी से भी बचाया जाए। विद्यालय के ए एन ओ मोहम्मद लईक अंसारी ने चंद्रशेखर आजाद के आजादी में किए गए योगदानों एवं उनके बलिदान के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर एनसीसी द्वितीय वर्ष के कैडेट्स आयुष चौरसिया, कुशाग्र सिंह, सुदर्शन मंगलम, युवराज तिवारी, प्रफुल्ल मिश्रा, अखंड वर्धन सिंह, अंशुल वर्मा, शिवम सिंह रावत, पूर्णांक दुबे, राहुल कश्यप, यश कुमार राणा, प्रतिभा पाण्डेय, संघमित्रा राही एवं प्रथम वर्ष के कैडेट्स अभय सिंह, अनुभव मिश्रा, शाश्वत सिंह, अरविंद यादव, राज पटेल, अंकित सरकार, प्रखर मल, अथर्व जायसवाल, वारेश पाण्डेय, आदर्श चौधरी, योगेश कुमार, एहसान अजीज, सुहाना सिंह, अलशिफा, चांदनी जायसवाल, अवंतिका श्रीवास्तव, अर्पिता गायकवाड, सुमन कुमारी और साक्षी यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश जायसवाल, ए एन ओ लईक अंसारी, बिजॉय सेनापति, श्रीमंता घोराई व मनोहन ओझा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ