अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर काला फीता लगाकर वर्तमान नई शिक्षा नीति पर विरोध दर्ज कराया ।
5 सितंबर को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (एआईफुक्टो) के आह्वान का उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (फुपुक्टा) एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (सुआक्टा) ने समर्थन करते हुए वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य के विरोध में शिक्षक दिवस के अवसर पर एमएलके महाविद्यालय के शिक्षकों ने परिसर में काला फीता बांधकर अपने दायित्व का निर्वहन किया एवं अपना विरोध जताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक प्राचार्य कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए । शिक्षकों ने सरकार की छात्र एवं शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध करने का संकल्प लिया और सरकार से मांग किया कि वह वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य की समीक्षा करके छात्र एवं शिक्षकों के लिए उपयोगी बनाएं । शिक्षकों ने कहा कि किसी भी देश के छात्र भविष्य निर्माता होते हैं एवं शिक्षक उनके मार्गदर्शक । ऐसे में यदि यही दोनों असंतुष्ट रहेंगे तो देश का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता । इस अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल प्रकाश वर्मा, एमएलके महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश चंद्र गिरि, एमएलके महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ शिव महेंद्र सिंह अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे एवं अपनी बात रखी । शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति, एनपीएस, यूपीएस एवं गैर शैक्षिक कार्यों के बढ़ते बोझ का विरोध किया और अच्छे शैक्षिक वातावरण के निर्माण की सरकार से मांग की जिससे सभी छात्र एवं शिक्षक पूरे मनोयोग से अपना योगदान दे सके। सभी शिक्षकों ने उनकी बातों का समर्थन किया एवं आने वाले समय में अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसी भी आंदोलन के लिए तैयार रहने का वचन दिया । कार्यक्रम में भारी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ