Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एकल गायन प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज में पाठ्य सहगामी क्रियाओँ के अंतर्गत शुक्रवार को एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अपने गीता से सभी श्रोताओं पर अमिट छाप छोड़ने वाली अंशिका उपाध्याय को पहला स्थान प्राप्त हुआ।


27 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पान्डेय के निर्देशन तथा लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा करते हुए महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई दी। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह महाविद्यालय में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक एवं महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों को गायन प्रतियोगिता के बारीकियों से परिचित कराते हुए कई आवश्यक टिप्स दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ आनंद वाजपेयी ने किया। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ अनामिका सिंह,डॉ स्वदेश भट्ट व डॉ के के सिंह ने स्वर,स्केल व प्रस्तुति के आधार पर एम ए तृतीय सेमेस्टर सेमेस्टर की अंशिका उपाध्याय को प्रथम,बीएससी तृतीय वर्ष के राज मिश्र को द्वितीय तथा सौम्य पाण्डेय को तीसरे स्थान के लिए चुना। इस अवसर पर प्रो0 एस पी मिश्र, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ बीएल गुप्त, डॉ ओमप्रकाश, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ मानसी पटेल, डॉ शिव महेन्द्र सिंह,डॉ सुनील शुक्ल, डॉ दिनेश त्रिपाठी, मणिका मिश्रा, सीमा पाण्डेय,सीमा श्रीवास्तव, श्रीनारायण सिंह व विशाल गुप्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे