अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
5 सितंबर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के जीवन को सही दिशा देने वाले देश के सभी गुरूओं और उनके महत्वपूर्ण कार्यों को सम्मान देना तथा भावी पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके अलावा एक अनुशासित समाज और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करना है। मुख्य नियंता प्रो राघवेंद्र सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी । इस अवसर पर प्रो0 अरविन्द द्विवेदी, प्रो0 पी के सिंह, प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 विमल प्रकाश वर्मा, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ आज़ाद प्रताप,डॉ लवकुश पाण्डेय, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ राम आसरे गौतम, डॉ अनुज, डॉ विनीत, डॉ सैंकी रुहेला, डॉ सुनील शुक्ल, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ दिनेश त्रिपाठी, डॉ अल्पना परमार, डॉ वर्षा सिंह व डॉ संतोष तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ