Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...शरद कालीन गन्ना बुवाई से होगा अधिक लाभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की बलरामपुर चीनी मिल क्षेत्र में सर्किल प्रथम के ग्राम बालपुर से 2024 - 25 सीजन के लिए मंगलवार को मानसून सत्र शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया ।


3 सितंबर को विकासखंड सदर बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम - वालपुर में चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक केपी सिंह, सीडीओ आशुतोष सिंह व सुपरवाईजर सर्वेश यादव द्वारा मानसून शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ कराया गया । प्रगतिशील गन्ना कृषक शवी अब्बास जाफरी के खेत में सीओ- करनाल 15023 प्रजाति के गन्ने की बुवाई किया गया । बलरामपुर चीनी मिल क्षेत्र मिलगेट प्रथम रीजन 5 के ग्राम बालपुर में गन्ना बुवाई कराया गया । केपी सिंह ने बताया कि सितंबर माह में बुवाई किये गये इस प्लांट से मार्च 25 यह अंतिम सप्ताह तक गन्ना बुवाई हेतु सीओ-करनाल 15023 प्रजाति तैयार हो जायेगी । किसान को 7 माह के अंदर दोहरा लाभ प्राप्त होगा । साथ ही नई प्रजाति का गन्ना अन्य किसानों के लिए बुवाई हेतु उपलब्ध होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे