अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज में सोमवार को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत उर्दू में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जंगे आज़ादी में उर्दू सहाफ़त का किरदार विषय पर अपने निबंध लिखे।
23 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन तथा डॉ तारिक कबीर के संयोजकत्व में उर्दू में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए संयोजक डॉ तारिक कबीर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों को मुल्क से भगाने में उर्दू सहाफत का विशेष योगदान रहा। उर्दू तहरीक से ही इंकलाब आया और देशवासी आजादी की जंग के लिए सड़कों पर निकल पड़े। प्रतियोगिता में लगभग 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह, डॉ पी एन पाठक, डॉ के पी मिश्र, डॉ के के सिंह व सनाउल्लाह सहित अन्य कई शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ