अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन मंगलवार को फायरिंग करने के तरीकों, हथियार को खोलने व जोड़ने की जानकारी दी गई।
24 सितंबर को एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रारंभ हुआ। प्रातःकालीन बेला में कैडेटों की दिनचर्या योग से प्रारंभ हुई। कैडेटों को हथियार के रख-रखाव व खोलने तथा जोड़ने की पूरी जानकारी दी गई। साथ ही इस दौरान कैडेट्स को ग्रुप फायरिंग, निशाना लगाने का तरीका आदि की बारीकियां बताई गई, फायरिंग के प्रकार व फायरिंग पोजिशन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। इसके बाद कैडेटों को एन सी सी सर्टिफिकेट परीक्षा में आने वाले विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए उन्हें परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई । इस दौरान बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, लेफ्टिनेंट डॉ सूर्यभान रावत,सूबेदार नायक, सूबेदार खड़का बहादुर, नायब सूबेदार बलवीर सिंह सहित कई एन सी सी ऑफिसर व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ