अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती का संयुक्त रूप से 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार महाविद्यालय गुगौली कला सिरसिया श्रावस्ती में शनिवार की देर शाम को 20 से 27 सितम्बर तक चलने वाले संयुक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक शुभारंभ हुआ। उदघाटन संबोधन में एन सी सी कैडेटों से राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाया गया।
21 सितंबर की शाम उदघाटन समारोह का शुभारंभ श्रावस्ती के पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने किया। कैडेटों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि "एकता और अनुशासन” के आदर्श वाक्य से प्रेरित एनसीसी भारत के युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमताओं का अहसास कराने और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि एनसीसी संगठन देश के युवाओं में नेशन फस्र्ट, देश सर्वाेपरि के साथ ही नैतिक और मानवीय गुणों को विकसित करने में अहम भूमिका अदा करता है। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटवाल ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवा नागरिकों में अनुशासन, चरित्र, भाईचारा, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है। संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का मानव संसाधन तैयार करना, जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करना और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहना। उन्होंने बताया कि 20 से 27 सितम्बर तक चलने वाले इस शिविर के पहले दिन कैडेटों का स्वागत व रजिस्ट्रेशन आदि किया गया। इसमें बलरामपुर ,बहराइच व श्रावस्ती जिले के लगभग 400 कैडेट्स सम्मिलित होंगे। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें सर्टिफिकेट कोर्स से संबंधित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त राष्ट्रसेवा का पाठ पढ़ाया जायेगा। शिविर के सफल संचालन के लिए कैडेटों को अल्फा,ब्रेवो,चार्ली ,डेल्टा आदि ग्रुप में बाटा गया है। वहीं 22 सितम्बर को कैडेटों को फायरिंग सहित कई विषयों का भी अभ्यास कराया गया। इस दौरान बटालियन के एडाम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, लेफ्टिनेंट डॉ सूर्यभान रावत, सूबेदार नायक,सूबेदार खड़का बहादुर, सूबेदार बलवीर सहित कई एन सी सी ऑफिसर व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ