Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में तैयारी कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में शनिवार को आगामी 30 सितंबर को होने वाले सेमिनार के तैयारी हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


21 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में अंग्रेजी विभाग के सभागार मे एक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे अंग्रेजी विषय के स्नातक के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर के अंग्रेजी विषय के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र  छात्राओं  ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम मे आने वाले 30 सितंबर को होने वाले विभागीय सेमीनार  में प्रतिभागियों  के चयन हेतु स्क्रीनिंग की गई । साथ ही, कार्यक्रम मे विभिन्न  प्रकार  के विषयो पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्र  छात्राओ  की उपस्थिति, पाठ्यक्रम  को नियत समय पर पूरा किया जाना, ट्यूटोरियल, सत्रीय कार्य, इंडिविजुअल टीचिंग स्टूडेंट टीचर इंटरेक्शन पर विशेष रूप से चर्चा हई । विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा एवं मानव संसाधन  का विकास तथा सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार संक्षेप मे रखे । डाॅ शुक्ल ने पश्चिमी यूरोप मे मध्य युग मे हुए पुनर्जागरण  पर अपने विचार  व्यक्त  करते हुए  कहा कि पुनर्जागरण ने ही आधुनिक यूरोप की नीव रखी । उन्होंने कहा कि अनुशासन  तथा कक्षा मे छात्र छात्राओं की नियमित  उपस्थिति पाठ्यक्रम  को गुणवत्तापूर्ण  ढंग से सम्पन्न  करने हेतु अत्यंत अनिवार्य  है । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि अंग्रेजी विभाग छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं । डाॅ शुक्ल  ने प्राचीन ग्रीस के महान दार्शनिक  तथा चिंतक सुकरात के व्यक्तित्व  तथा कृतित्व  पर संक्षेप  मे जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं से कहा कि वे उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करें। उन्होने कहा कि अंग्रेजी विभाग  द्वारा सम्पूर्ण  शैक्षणिक सत्र मे विभिन्न  प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण  विकास मे अत्यन्त सहायक सिद्ध होता है । कार्यक्रम मे विभाग के डाॅ बी एल गुप्ता, अभय नाथ ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह व शिवम सिंह उपस्थित थे । इसके साथ  ही आज विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  की अध्यक्षता मे एक विभागीय  बैठक का आयोजन  किया गया । इसमे विभिन्न  विषयो जैसे  छात्र छात्राओ  द्वारा दिए  गए  फीडबेक  का अध्ययन  एवं उसपर त्वरित  कार्यवाही सहित अन्य विषयो पर विचार विमर्श  किया गया । बैठक में नैक के मानको के अनुरूप विभाग  संचालन  हेतु निरंतर प्रयत्नशील  रहने की बात कही गई।  जिन छात्र छात्राओं ने अपने विचार  व्यक्त  किए उनमे एमए प्रथम सेमेस्टर  से मेनका गुप्ता, जया, विश्वजीत, रोहन, तृतीय सेमेस्टर से अनन्या, सुमायला, बी ए प्रथम सेमेस्टर  से शुभम एवं साक्षी शुक्ला शामिल हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे