अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के प्राणी विज्ञान विभाग में प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में बुधवार को दो दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता पर्यावरणविद डॉ नागेंद्र सिंह ने बाघों एवं तेंदुओं की सुरक्षा पर चिंता करते हुए सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण को टाइगर रिजर्व घोषित करने का आह्वान किया। शुभारंभ व्याख्यान के दौरान डॉक्टर सिंह ने बाघों की सुरक्षा एवं रक्षा सहित तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया।
11 सितंबर को समापन व्याख्यान के अवसर पर डॉक्टर सिंह ने बहराइच एवं आसपास के क्षेत्र में हो रहे भेड़ियों के आतंक से बचाव पर विस्तार से चर्चा किया ।व्याख्यान को प्रभारी विभागअध्यक्ष डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी ने संबोधित किया तथा संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को वन्यजीवों में हो रहे कमी के बारे में विस्तार से चर्चा किया। व्याख्यान को डॉक्टर कमलेश कुमार व मानसी पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉक्टर आरबी त्रिपाठी, डॉ अल्पना परमार, डॉक्टर वर्षा सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी, डॉ आनंद बाजपेई, आशा के सी सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ