अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की 55वीं पुण्यतिथि अवसर पर व्याख्यान एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ब्रम्हलीन महंत को नमन करते हुए लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने अवैद्यनाथ को राष्ट्र संत बताते हुए उनके किए गए कार्यों का स्मरण किया।
21 सितंबर को आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ एक प्रखर हिंदूवादी नेता थे । साथ ही वह रामजन्म भूमि मुख्य आंदोलन के अगुवा थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के प्रतीक ब्रम्हलीन महंत ने राष्ट्र के नव निर्माण के लिए तमाम कार्य किए। उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए जगाई गई अलख आज भी लोगों को ऊर्जा प्रदान करती है। पूर्व सांसद ने कहा कि ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की जो नींव रखी थी उसका सपना पूरा हो गया। पूरा सनातन समाज इस क्षण का देखकर गौरवांवित हो रहा है। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि ब्रम्हलीन महंत ने हमेंशा धर्म की रक्षा की। उन्होंने समाज को नई दिशा देने का काम किया था। उनके बताए सद्मार्गों पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि ब्रम्हलीन महंत ने विषम परिस्थितियों में रहकर गोरखपुर एवं पूर्वाचल सहित अन्य क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ हिंदुत्व की अलख जगाई थी। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य उमानाथ पाण्डेय ने किया। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ