Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में निबंध प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में बुधवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


18 सितंबर को प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा महाविद्यालय मे वर्ष भर चलने वाले पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ आर के शुक्ल के संयोजकत्व मे इंग्लिश एस ए ग्लोबल लैंग्वेज विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के कला ,विज्ञान तथा वाणिज्य के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी । अपने सम्बोधन मे उन्होने वैश्वीकरण के परिपेक्ष्य मे अंग्रेजी के निरंतर बढते हुए महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कम्पनिययों के द्वारा दिए जा रहे रोजगार को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि छात्र छात्राओं को अंग्रेजी तथा कम्प्यूटर मे कुशलता प्राप्त हो । उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विभाग सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र मे विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जो अत्यन्त प्रशंसनीय है । इसके लिए उन्होने विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल को धन्यवाद  दिया तथा शुभकामनाएं दी ।  विभागाध्यक्ष डाॅ आर के शुक्ल ने विभाग मे प्राचार्य का स्वागत किया । उन्होने प्राचार्य द्वारा विभाग  को निरन्तर सहयोग किए जाने हेतु उनका धन्यवाद  किया । अपने सम्बोधन मे विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने अंग्रेजी के महान निबंधकार फ्रांसीस बेकन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व  पर प्रकाश  डाला । उन्होने कहा कि निबंध  लिखने की कला का विकास  छात्र  छात्राओं के व्यक्तित्व  के सर्वागीण  विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है । विभागाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासनिक  सेवा की परीक्षाओ मे निबंध लेखन कला को अत्यन्त महत्वपूर्ण  माना गया है । उन्होने छात्र छात्राओं से कहा कि वे निरंतर  अच्छी तथा प्रामाणिक  पुस्तकों को पढें तथा निबंध लेखन कला का विकास करें । कार्यक्रम  मे शिक्षा शासत्र  विभाग  के विभागाध्यक्ष  डाॅ डी के मौर्य के अलावा विभाग के शिक्षक डाॅ बी एल  गुप्ता, अभय नाथ  ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह व शिवम सिंह उपस्थित  थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे