Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मॉडर्न इंटर कॉलेज में शनिवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।


14 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी (टी. एल. एम.) का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी मे 28 राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय पर शिक्षा प्रदान करने के नये तरीको पर अपने मॉडल प्रस्तुत किया । बच्चों के लिए जटिल दिखाई पड़ने वाले गणित, अंग्रेजी, विज्ञान सहित अन्य विषयों क़ो आसान तरीके से समझाने और बेहद सरल तरीके से सीखने संबंधी इस प्रदर्शनी मे मृदुला आनंद जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य अतिथि रही । मुख्य अतथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से शुरू किया गया ।


शिक्षकों ने अलग अलग विषय के काउंटर लगाकर एम एल के कॉलेज से आमंत्रित निर्णायकों डा लवकुश पाण्डेय गणित, डा विमल प्रकाश वर्मा हिन्दी, डा अभय नाथ ठाकुर अंग्रेजी, डा अमित कुमार वर्मा विज्ञान विषय के टी एल एम प्रदर्शनी का निरीक्षण कर अंक प्रदान किया। प्रदर्शनी प्रतियोगिता मे अंग्रेजी विषय के लिए प्रथम प्रदीप कुमार रा हा स्कूल चकवा, द्वितीय आदर्श कुमार रा हा स्कुल रमनगरा, द्वितीय सोनम कुमारी राजकीय हा स्कूल रुधौली व तृतीय धर्मेन्द्र कुमार रा हा स्कूल महराजगंज तराई, तृतीय मधुसूदन पासवान् राजकीय हा स्कूल माधवाजोत को प्रदान किया गया ।


गणित विषय के लिए प्रथम स्थान डा अनुज कुमार राजकीय इंटर कालेज दारीचौरा, द्वितीय अमरेंद्र कुमार यादव रा इ का गैसड़ी, तृतीय स्थान मधुलिमा रा हा स्कूल माधवजोत ने प्राप्त किया ।समाजिक विषय के लिए प्रथम धर्मेन्द्र राम रा हा स्कूल विष्णुपुर विश्राम, द्वितीय प्रवेश कुमार रा हा स्कूल हरहटा, तृतीय सूर्यपाल वर्मा रा हा स्कूल शिवपुर महंथ, तृतीय स्थान के लिए संतोष कुमार रा हा स्कूल चमरूपुर को घोषित किया गया ।हिन्दी विषय के लिए प्रथम स्थान अरविन्द कुमार रा इ का इटई रामपुर, द्वितीय कंचन वर्मा रा हा स्कूल रुधौली बुजुर्ग, तृतीय नीलम गौड़ रा हा स्कूल बिराहिमपुर ने प्राप्त किया । विज्ञान विषय मे प्रथम स्थान लाल बहादुर रा इ का गैसड़ी, द्वितीय मुशताक अली रा इ का दारी चौरा, तृतीय स्थान प्रताप चन्द्र पटेल रा हा स्कूल महराजगंज तराई घोषित किये गए । प्रदर्शनी मे विजेताओं क़ो मेडल और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया । इस दौरान नित्यानंद चतुर्वेदी पी ई एस, डा चन्दन पंडेय प्रधानाचार्य राजकीय स्कूल माधवजोत, डा सुरेश वर्मा, लाल बहादुर, दिनेश चन्द्र जिला समन्वयक मौजूद थे ।कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी डा सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया शिक्षा मे बेहतर सुधार के लिए यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। संयोजक प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने कहा नवाचार और प्रशिक्षण की नई तकनीकी से ही शिक्षा का स्तर सुधर रहा है । जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा मे नवाचार और सीखने की नई पद्धति से विषय क़ो सरल बनाकर बच्चो क़ो बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सकता है। ऐसे आयोजन समय समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे