अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज पुस्तकालय सभागार में बुधवार को सांस्कृतिक समिति के सभी संयोजकों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी माह में पाठ्य सहगामी क्रियाओँ के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में विधिवत चर्चा की गई।
11 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज पुस्तकालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि किसी भी शैक्षिक संस्थान के लिए छात्र एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है, इसलिए उन्ही को केन्द्र बिन्दु मानकर उनके उन्नयन के लिए जो भी सम्भव प्रयास किये जा सकते हैं वह सब करना चाहिए। सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिता के आयोजन से नई पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति से जुड़ी रहती है और उसके प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करती है। इस प्रकार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास होता है। विद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल देता है जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है । मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने सभी संयोजको से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक सुझाव दिए। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सितम्बर माह से एकल गायन, एकल नृत्य, एकल अभिनय, निबंध, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, वाद-विवाद जैसे प्रतियोगिता के संयोजको से आयोजन कराने पर बल दिया। इस अवसर पर प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी,प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, प्रो0 विमल प्रकाश वर्मा, डॉ तारिक कबीर, डॉ राम रहीस, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ रमेश शुक्ल, डॉ बीएल गुप्त, डॉ के पी मिश्र, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व मणिका मिश्रा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ