Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इंटर हाउस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 11 सितंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत इंटर हाउस हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन नव निर्मित हाल में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी रहे । कार्यक्रम का आरंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । मां शारदे के समक्ष दिव्य ज्योति को प्राचार्य आसिम रूमी व समन्वयक राजेश जयसवाल द्वारा प्रज्वलित किया गया।


प्रतियोगिता पर विद्यालय के प्राचार्य एम ए रूमी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निबंध लेखन का छात्रों के जीवन में बहुत महत्व है । यह छात्रों को किसी विषय के प्रति अपनी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया का आकलन करने, किसी विषय के बारे में अपनी जानकारी को गहन करने, अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने और पेशेवर जीवन के लिए हस्तांतरणीय कौशल विकसित करने का अवसर देता है। कार्यक्रम की इंचार्ज विभा एवं अनुराधा ने बताया कि प्रतियोगिता को दो स्तर पर कराया गया। जूनियर स्तर पर कक्षा चार से आठ तक के बच्चों ने हाउसवार प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीनियर स्तर पर निबंध का विषय हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा तथा जूनियर स्तर पर हिंदी जुबा की मिठास -राम से रहीम तक रहा। कार्यक्रम में निर्णायको की भूमिका में विद्यालय समन्वयक आफ़ाक हुसैन व इंदू नायर रही। निबंध प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस से प्राची, अंशिका, मानसी, अभी शर्मा, प्रियांशी और नागेश्वर, कुशाग्र, ऑर्किड हाउस से नसरीन अहाना, तनु कृषिका, स्वारिका, सौरभ, आयुषी, सुहानी, लिली हाउस से अनुपम, स्नेहा, महक, अभिनव, अरिबा, वीरभद्र, अंचल, अभियादय एवं लैवेंडर हाउस से मदीहा रुमान, रूही, उज्जवल, शिवम, नागेश, हर्षित व अंकित ने प्रतिभाग किया। हिंदी दिवस कार्यक्रम प्रमुख संजय सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता के विजेता बच्चों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण 14 सितंबर -हिंदी दिवस के अवसर पर किया जाएगा। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि हिंदी सप्ताह दिवस के अंतर्गत आगामी दिनों में चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता होना प्रस्तावित है। निबंध लेखन प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समन्वयक राजेश जायसवाल व आफक हुसैन के साथ-साथ हिंदी अध्यपिका विभा मिश्रा, अनुराधा, अमित व संजय तोमर, अखिलेश तिवारी व आनंद तिवारी ने विशेष योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे