अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातक कक्षाओं के को करिकुलर पाठ्यक्रम में एनक्यू आने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन कुल पंजीकृत 1071 परीक्षार्थियों में से 1004 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने 12 सितंबर को बताया कि स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पांचवे व छठवें सेमेस्टर की को करिकुलर की परीक्षा नॉट क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय ने एक अवसर प्रदान करते हुए पुनः परीक्षा का मौका दिया है। गुरुवार को एम एल के महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के सभी महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए आन्तरिक सचल दस्ते भी बनाये गए हैं जो परीक्षार्थियों पर परीक्षा कक्ष व महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर नज़र रख रहे हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 726 में से 676 उपस्थित रहे तथा 50 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में कुल 345 परीक्षार्थियों में से 328 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ