अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर से संबंधित श्रद्धालु जो उड़ीसा प्रांत से बाबा भुवनेश्वर नाथ की यात्रा से लौट रहे थे, जनपद बालासोर (उड़ीसा) में बस के पलट जाने से जनपद बलरामपुर के निवासी 02 दो लोगों की मृत्यु व 10 लोगों के घायल होने की सूचना शनिवार को प्राप्त हुई है । इसके अलावा सिद्धार्थनगर तथा बस्ती जनपदों के दो लोगों की मौत और 13 लोगों के घायल होने के साथ ही मरने वालों की संख्या चार तथा घायलों की संख्या 23 हो गई है ।
अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने 28 सितंबर को बताया कि थाना जलेश्वर जनपद बालासोर राज्य उड़ीसा के उपनिरीक्षक चिरंजीव राउत राज्य उड़ीसा द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बस संख्या यू0पी0 51 ए0टी0 6297 (कृष्णा बस) जो डुमरियागंज सिद्धार्थनगर से विभिन्न तीर्थ स्थलो का भ्रमण करते हुए उड़ीसा प्रान्त के बाबा भुनेश्वरनाथ, कोणार्क, जगन्नाथपुरी की यात्रा करके लौट रही थी । रास्ते में जनपद बालासोर में पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी । बस दुर्घटना में जनपद बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है । दुर्घटना में 09 व्यक्ति घायल हैं तथा थाना पचपेड़वा क्षेत्र के 01 व्यक्ति घायल हुए हैं सभी घायलों का इलाज जनपद बालासोर (उड़ीसा) में चल रहा है।
मृतक में राजेश कुमार मिश्रा पुत्र तुलसीराम मिश्रा निवासी ग्राम पिपरा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर तथा कमला देवी पत्नी पुद्दुन यादव निवासी ग्राम बेलहंसा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर शामिल हैं ।
घायल में मुला यादव पत्नी राजकुमार यादव, शान्ति यादव पत्नी ननकने यादव निवासी गण मिश्रौलिया थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर, कपूर सिंह पुत्र मनोज सिंह, हेमलता सिंह पत्नी कपूर सिंह निवासी गण ग्राम बीरपुर पोखरा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर, तुषार मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पिपरा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर, विट्टा देवी पत्नी रामप्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव पुत्र भल्लू यादव निवासी ग्राम भगवतपुर मश0 भगोसर थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर, सजीवन यादव पुत्र संपत यादव निवासी ग्राम सहियापुर कठेर थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर, पुद्दन यादव पुत्र रामाधीन निवासी बेलहसा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर तथा बुधई लाल गुप्ता पुत्र रामसुंदर गुप्ता निवासी अदमतारा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर शामिल हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस दुखद दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही घायल व मृतको के परिजनों को सूचना दे दी गई है एवं उनके सहयोग हेतु हर संभव मदद की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ