कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर पुलिस ने अवैध देशी तमंचा के साथ क्षेत्र के अलग-अलग स्थान के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
मनकापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र और वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन देसी तमंचा, चार कारतूस बरामद किया है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान हुई गिरफ्तारी
बताया जाता है कि मनकापुर पुलिस के उप निरीक्षक उमेश सिंह, हेड कांस्टेबल रवीश कुमार, कांस्टेबल ओम प्रताप यादव और कांस्टेबल दुर्गेश चौधरी के साथ शांति व्यवस्था के उद्देश्य से मनकापुर मॉडल शॉप से होते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार करके बंदरहा को जाने वाले रास्ते पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए जा रहे थे, इसी दौरान हरसिंहवा गांव के मोड़ के पास तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। क्षेत्र भ्रमण कर रही पुलिस टीम ने इन्हें रोक कर पूछताछ किया। जिससे तीनों युवक संदिग्ध प्रतीत हुए, तब पुलिस ने तीनों की तलाशी ली। तीनों युवकों के पास से तीन अवैध तमंचा चार कारतूस बरामद हुआ। पुलिस तीनों युवक को अपने साथ कोतवाली ले आई।
बोले इंस्पेक्टर
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव के रहने वाले निर्मल पुत्र में मिहीलाल, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के रहने वाले बलराम पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद और वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुरे डाढू गांव के रहने वाले सत्यम पुत्र इंद्रजीत को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ