एकलब्य पाठक
ईसानगर-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में इंडियन बैंक की शाखाओं में ग्राहकों के रुपये गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,कही फर्जी तरीके से बैंक पासबुक बनाकर रुपये चोरी कर लिए जाते है तो कही बैंक कर्मचारियों की सांठगांठ से एटीएम कार्ड जारी कर खातों में जमा राशि गायब करने के मामले प्रकाश में आ ही रहे थे कि अब रुद्रपुर मे स्थित शाखा में चार वर्ष पहले मृत हुए किसान के खाते से 35000 रुपये अलग अलग तीन चरणों मे फर्जी अंगूठा लगवाकर गायब कर दिए गये। इस दौरान परिवार बैंक के ही बीसी संचालक के जरिये वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान जब बैंक पहुचा तो शाखा प्रबंधक ने खाते में पैसे न होने का हवाला देकर उसे बैंक से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिससे आहत होकर पीड़ित ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही के मजरा खजुहा निवासी अच्छे लाल ने बताया कि उसके पिता का चार वर्ष पहले निधन हो गया था। जिनका इंडियन बैंक की शाखा रुद्रपुर में बैंक खाते में ₹35000 जमा थे,उनको निकलवाने के लिए वह बैंक में ही बीसी चला रहे संजय वर्मा से वारिस प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागज़ बनवा रहा था,कागज बनने में काफी समय लग गया,इसी बीच वर्ष 2023 में तीन चरणों मे बैंककर्मियों की मिलीभगत से उसके पिता का फर्जी अंगूठा लगवाकर ₹35000 निकाल लिए गये। कुछ दिन पहले जब वह सभी कागज बनवाकर बैंक पहुचा तो शाखा प्रबंधक ने मृतक हुए पिता के खाते में पैसे न होने की जानकारी देकर उसे बैंक से बाहर भेज दिया। जिसको लेकर उसने एसपी समेत कई अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जांचोपरांत कार्यवाही कर पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। फ़िलहाल कुछ भी हो क्षेत्र में बैंक की शाखाओं में इस तरह से न जाने कितने लोगों के पैसे निकाल लिए गए व लगातार निकाले जा रहे है बावजूद ज़िम्मेदार बैंक अधिकारी उल्टे ग्राहकों को ही फ़टकार लगाकर दर-दर की ठोकर खाने को विवश कर दे रहे है। वही उक्त मामले की जानकारी होते ही किसान संगठन भी आगे आया है,जिसके तहसील अध्यक्ष पवन पाठक ने पैसे मिलने तक आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ