कमलेश
धौरहरा-खीरी:धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कफारा गांव निवासी युवक चार दिन पूर्व शनिवार को अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल पचासा मजरा सुजानपुर थाना पढुआ बाइक से गया था। जहां से चार दिन बाद भी घर वापस नहीं आया तो परिजन उसका पता लगाने पचासा गांव पहुंच गए। जहां उसकी बाइक कमरे में खड़ी मिली पर युवक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसको लेकर चिंतित पिता ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पढुआ थाने में तहरीर देकर पुत्र की खोज करने के लिए गुहार लगाई है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंगनेपुरवा मजरा कफारा गांव निवासी आशा राम (25) पुत्र बीरबल शनिवार को अपनी ससुराल पचासा मजरा सुजानपुर में पत्नी रेनू को बिदा कराने गया था। जहां से चार दिन बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता बीरबल ने उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन बंद होने से बीरबल अपने परिवार वालों के साथ बेटे की ससुराल पहुंचा और उसकी पत्नी रेनू और सास से जानकारी ली। तो पता चला कि आशा राम घर से गांव में ही रह रही अपनी मौसी से मिलने गया था फिर कही चला गया है। वही बताया यह भी जाता है कि आशा राम की पत्नी रेनू ने यह भी जानकारी दी है कि वह अपने बहनोई से फोन पर बात कर रही थी,जिसको लेकर आशा राम नाराज हो गया और अपनी बाइक ससुराल में छोड़ कर सुजानपुर गुटखा लेने के बहाने कहीं चला गया हैं। पूछताछ में अलग अलग बातें सामने आने पर युवक के पिता बीरबल ने पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पढुआ पुलिस को तहरीर देकर पुत्र को खोजने की गुहार लगाई है। वही ग्रामीणों की माने तो युवक की पत्नी व सास के द्वारा लगातार अलग अलग दी जा रही जानकारी चौकाने वाली है,जिसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।फिलहाल कुछ भी हो एक तरफ पुत्र को लेकर जहां परिवारीजनों में अफ़रातफ़री मची हुई है,वही लोग सच्चाई जानने के लिए पुलिस की ओर नजरें दौड़ा दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ