खड़ंजा निर्माण में पीली ईंटों को लगाए जाने का आरोप, एसडीएम से शिकायत।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। क्षेत्र के घोला गांव में दो जगहों पर खड़ंजों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें मानक विहीन पीली ईंटों से निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की गई। एसडीएम ने बीडीओ को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
घोला निवासी रामसुभाष निषाद ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र कहा गया है कि गांव में दो जगहों पर खड़ंजा लगाया जा रहा है। इसमें एक खड़ंजा बीके अग्रवाल के फार्म हाउस से लिंक रोड तक व दूसरा आजादनगर सेंटर रोड से भजन सिंह के घर तक लग रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य मानकविहीन हो रहा है और सबसे घटिया किस्म की ईंट लगाई जा रही है और यह ईंट हाथ में लेने पर ही मिट्टी की तरह टूट रही है। मामले में जांच कराकर निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की थी। एसडीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि मौके पर जेई को भेजकर निर्माण कार्य को रूकवा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ