शादी कार्ड:वर्तमान में वायरल का जमाना चल रहा है, सोशल मीडिया पर इन दिनों कब क्या वायरल हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं रहा। लोगों के कारनामे के साथ-साथ समाज में हटकर दिखने वाली हर चीज वायरल होने लगी है। अगर किसी के शादी विवाह का कार्ड कुछ ऐसा हो जाए कि उसे देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो उसका वायरल होना स्वाभाविक ही होगा। इंटरनेट पर ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। यहां शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो गया है, दरअसल इस शादी के कार्ड का बनावट गजब का है। जिससे इस कार्ड को पाने वाला हर व्यक्ति सजा कर रखना चाहेगा।
शादी कार्ड है या आई फोन
दरअसल इस कार्ड को एक नजर में देखने के बाद आप इसे शादी का कार्ड नहीं बल्कि आईफोन कह देंगे, यह अलग बात है कि हाथ में आते ही इस कार्ड की पोल खुल जाएगी।
अनोखा शादी का कार्ड
बता दे कि शादी कार्ड को आईफोन के थीम पर बनाया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा शादी का कार्ड पहली बार मार्केट में आया है। इससे पहले ऐसा शादी का कार्ड नहीं देखा गया था। इसलिए यह इंटरनेट के सुर्खियों में है।
शादी से पहले कार्ड का चुनाव
बता दें कि आजकल लोग शादी विवाह के मौके पर फैशन का बेहद ध्यान रखते हैं। शादी के आमंत्रण का कार्ड छपने से पहले प्रिंटर के यहां चुना जाता है। लोगों की मंशा होती है कि ऐसा निमंत्रण पत्र बांटा जाए जिससे सभी की निगाहें निमंत्रण पत्र पर टिकी रह जाए। ऐसे ही एक युवक ने शादी का कार्ड छपवा डाला। जो देखने में आईफोन लगता है।
इंस्टाग्राम पर अपलोड
शादी का यह निमंत्रण पत्र विशाखापट्टनम का बताया जा रहा है, जिसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लक्ष्मण वेडिंग कार्ड के नाम से अपलोड किया गया है।
कार्ड की अनोखी बनावट
दरअसल इस कार्ड की डिजाइन चार टुकड़ों में मुड़ने वाले तरीके से की गई है, जिसके आगे और पीछे से आईफोन का लुक दिया गया है। पहले पेज पर एच बालाजी और वी मीणा की फोटो के साथ आमंत्रण और आने का स्थान सुझाया गया है। अगले पेज में प्रीत भोज रिसेप्शन आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। तीसरी पेज पर व्हाट्सएप चैट शुभकामनाएं दिखाई पड़ रही है। चौथे और अंतिम पेज पर लाइव लोकेशन दिया गया है। पूरे कार्ड को चमकदार पीले रंग के रिबन से बांधा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ