प्राइवेट लोगों द्वारा ब्लॉक पर की जा रही वसूली समेत जर्जर सभागार का रहा मुख्य मुद्दा
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज ग्राम प्रधानों ने लामबंद होकर शनिवार को दोपहर बाद ब्लॉक प्रमुख के फार्महाउस पर उनका घेराव कर ब्लॉक में बीडीओ की देखरेख में काम कर रहे निजी लोगों द्वारा की जा रही अवैध वसूली,जर्जर सभागार में अतिक्रमण होने से प्रधानों के बैठने की व्यवस्था न होना समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिसको गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख ने उच्च अधिकारियों व नेतागणों से वार्ता कर उत्पन्न हुई समस्याओं को जल्द ही दूर करने का अस्वासन दिया है।
शनिवार को ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार(दीपू) के महेवा में स्थित फार्महाउस पर लामबंद होकर प्रधान संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में बड़ी संख्या में पहुचे प्रधानों ने अपना दुखड़ा रोते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया, जिसमें बीडीओ व अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रधानों के साथ सम्मानित व्यवहार न कर उपेक्षा करना,शासन के आदेश के बाद भी ब्लॉक परिसर में प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा काम कर अवैध वसूली करना,मनरेगा कार्यों में उच्च अधिकारियों द्वारा पारदर्शिता बनाएं रखने में सहयोग के बावजूद भी नोटिस देकर कार्रवाई की धमकी देने,ब्लॉक पर प्रधानों के उठने,बैठने के लिए कोई व्यवस्था न होना समेत महरिया के ग्राम प्रधान से विवाद करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को वहां से तत्काल न हटाना मुख्य मांग में शामिल है। वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू ने उच्च अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से बात कर सभी से जल्द ही समस्याओं का हल निकालने का अस्वासन दिया है। इस बाबत ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि ब्लॉक में बीडीओ की देखरेख में फैली अव्यवस्थाओं से परेशान होकर प्रधान हमारे घर पर आकर पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया है। इसके सम्बंध में उच्च अधिकारियों व उच्च नेतागणों से बात कर सभी की समस्याएं जल्द ही दूर करने का प्रयास करूंगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ