रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा। तरबगंज शिक्षा क्षेत्र के बकियापुर गाँव के पास बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर तीन दिन के अन्दर बन्द करने का आदेश दिया है।
बता दे कि तरबगंज थाना क्षेत्र के बकियापुर ग्राम पंचायत में बिना मान्यता के एक संस्थान नंदिता पब्लिक स्कूल के नाम से संचालित हो रहा है। जिसमे नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक तीन सौ छात्र व छात्राएं है। अवैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालय की शिकायत क्षेत्र के अनिल शुक्ला ने आनलाइन मुख्यमंत्री से की थी, जिसकी जाँच में स्कूल के नाम कोई जमीन रजिस्टर्ड नही पाया, इसके एक निजी कमरा है, केवल किराये के मकान में स्कूल संचालित किया जा रहा है। जूनियर हाईस्कूल तक जिस मान्यता प्राप्त स्कूल से अटैच बताया जा रहा है, उसका भी कोई अस्तित्व नहीं है। जिससे शिक्षा माफिया बच्चो का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए थे।नोटिस मिलने पर निजी स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये तो बानगी भर है, तरबगंज में अगर सही जाँच की जाए तो दर्जनों स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे है। जिस पर विभाग की नजर नही जा रही है, केवल शिकायत पर ही कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकरण पर खंडशिक्षाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि नोटिस जारी कर तीन दिन में स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है। अगर तय समय पर आदेश का पालन नहीं हुआ तो, स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ