पुलिस अधीक्षक ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस
कृष्ण मोहन
गोंडा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक बार फिर जिले में तबादला एक्सप्रेस चला कर दो दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। जिसमें तीन उप निरीक्षकों को छोड़कर पुलिस लाइन में जमे 23 उप निरीक्षकों को अलग-अलग थानों में तैनात करके नई जिम्मेदारी दी गई है। बता दे कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिले के दर्जनों उपनिरीक्षकों और दर्जनों आरक्षियों को इधर से उधर करते हुए बड़े पैमाने पर तबादला किया था। उस दौरान महिला आरक्षियों और चालक आरक्षियों का भी तबादला हुआ था।
थाने से हुआ तबादला
प्रदीप गंगवार को थाना खोड़ारे से कोतवाली नगर के सोनी गुमटी चौकी का प्रभार दिया गया है, कटरा बाजार में तैनात रहे सुनील कुमार को थाना उमरी बेगमगंज भेजा गया है, छपिया पुलिस में तैनात अवनीश शुक्ला को थाना इटियाथोक में स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस लाइन से बाहर मिली नई जिम्मेदारी
गजेंद्र पांडे को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर थाना कोतवाली देहात में तैनात किया गया है, राजकुमार सरोज को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी एएचटीयू बनाया गया है।संजीव वर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है, सुनील कुमार पाल को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिगना चौकी का प्रभार मिला है, अरुण कुमार को कोतवाली नगर क्षेत्र के न्यायालय चौकी का प्रभारी बनाया गया है, उपेंद्र यादव को तरबगंज थाना के भानपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
थाना पर मिली तैनाती
सुभाष विश्वकर्मा को तरबगंज थाना में भेजा गया है। वही धीरेंद्र सिंह को थाना छपिया, सुनील कुमार वर्मा को थाना उमरी बेगमगंज, प्रशांत गुप्ता को थाना छपिया, सावन कुमार सिंह को थाना कोतवाली देहात, सोम प्रताप सिंह को थाना खोड़ारे, राकेश पांडे को थाना कोतवाली नगर, प्रदीप सिंह सेंगर को थाना कोतवाली मनकापुर, योगेंद्र सिंह को थाना मोतीगंज, सूबेदार यादव को महिला थाना, मुन्नीलाल सिंह को थाना नवाबगंज, मृत्युंजय तिवारी को थाना धानेपुर, राम दरस यादव को थाना वजीरगंज, सुशील पांडे को थाना कोतवाली देहात, अमरनाथ पांडे को थाना कोतवाली मनकापुर और राम आसरे यादव को थाना तरबगंज भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ