Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अध्यक्ष पद पर तीन, महामंत्री पद पर हुए चार नामांकन

  


नगर व्यापार मंडल चुनाव में सम्पन्न हुई नामांकन प्रक्रिया

कई सालों बाद पहली बार व्यापार मंडल के चुनाव में दिख रहा मतदान को लेकर व्यापारियों में उत्साह

पलिया के अग्रवाल धर्मशाला में व्यापार मंडल चुनाव में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी। नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए तीन व महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। चुनाव प्रक्रिया जिलाध्यक्ष सहित गठित चुनाव समिति की निगरानी में सम्पन्न हुई। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी जबकि 22 को प्रत्याशियों में चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर कुछ दिन पूर्व शहर पहुंचे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में नगर व्यापार मंडल चुनाव पर चर्चा करते हुए तिथियों की घोषणा की गई थी। शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर धीरज गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष अनूप मिश्रा व आलोक कुमार गुप्ता ने अपना नामांकन कराया। वहीं महामंत्री पद के लिए आशीष अग्निहोत्री, संदीप बंसल, राजीव गुप्ता व चांद कुमार जैन ने अपनी दावेदारी रखते हुए नामांकन कराया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों की भीड़ उमड़ी। कई सालों बाद पहली बार व्यापार मंडल के चुनाव में दिख रहा मतदान को लेकर व्यापारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नामांकन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष राम मोहन सोनी, चुनाव प्रभारी उदयवीर सिंह, सह चुनाव अधिकारी मुनेन्द्र पाल सिंह, फुरकान अंसारी, शिव कुमार सोनी, तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता, महामंत्री राजीव गुप्ता अनिल वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुई। जानकारी देते हुए चुनाव प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी प्रक्रिया होगी व 22 अगस्त को प्रत्याशियों में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को 1377 व्यापारी मतदाता अपना अध्यक्ष और महामंत्री चुनेंगे साथ ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे