पलिया भीरा रोड पर शारदा पुल के पास दुर्घटना में घायल हो गया था युवक।
घायल का शुरू किया गया इलाज।
पलिया के शारदा पुल के पास सड़क पर तड़प रहे युवक को एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने गाड़ी रुकवाकर सीएचसी भिजवाया।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहे घायलों को देखते ही एसडीएम ने अपनी गाड़ी रूकवाई और मौके से दुर्घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को देते हुए तत्काल आने के निर्देश दिए। सूचना के कुछ ही समय बाद पहुंची एम्बुलेंस पर एसडीएम ने घायल को लदवाकर सीएचसी भिजवाया। सीएचसी पहुंचे घायल का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया।
जिला शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव मोहम्मदपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र सत्यदेव 30 वर्ष रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाइक के पलिया आ रहे थे। वहीं निघासन थाना क्षेत्र के गांव झंडी निवासी राम भरोसे उम्र 40 वर्ष बाइक से भीरा थाना क्षेत्र के गांव दौलतापुर जा रहे थे। बताया जाता है कि दोनों बाइक चालक अभी शारदा पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी दोनों की बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक चालक घायल हो कर सड़क पर तड़प रहे थे इसी बीच एसडीएम कार्तिकेय सिंह गुजर रहे थे कि उनकी नजर घायलों पर पड़ी और उन्होंने अपने वाहन को रूकवाकर मौके से ही एम्बुलेंस को बुलवाया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ