ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर बनी दहशत,नहीं हो रही कम
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिश्रगाव जमदरी के पास तेंदुए के द्वारा बछड़े को निवाला बनाए जाने के बाद ग्रामीणों में बनी दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही। वही ग्रामीणों में फैली दहशत को संज्ञान लेकर वन विभाग ने नाइट विजन कैमरों के साथ पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की क़वायद शुरू कर दी है। बावजूद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में ब्लॉक ईसानगर के गांव मिश्रगाँव जमदरी के पास बीते सप्ताह तेंदुए के द्वारा गाय के बछड़े को निवाला बनाने के बाद लोगों में फैली दहशत कम होने का नाम नही ले रही है। वही लोगों का डर कम करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी की अगुवाई में वन रक्षक उत्तम पाण्डेय,दरोगा नरेंद्र कुमार ने टीम के साथ गावों में नाइटविजन कैमरों के साथ अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाकर पकड़ने की क़वायद शुरू कर दी है। बावजूद लोगों में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बाबत ग्रामीण एकलब्य पाठक,लालता प्रसाद बाजपेई,राजन पाठक,श्रवण पाठक आदि ने बताया कि वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कैमरे लगाने के साथ पिंजड़ा भी लगाया है फिर भी क्षेत्र में तेंदुए को लेकर दहशत बनी हुई है। वही इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टीम क्षेत्र में मुस्तैदी से नजर रखे हुए है। नाइट विजन कैमरों के साथ ही तेंदुए को कैद करने के लिए पिंजड़ा भी लगाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ