Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खुशखबरी:नया जाँच लैब शुरू मरीजो को सीएचसी में ही मिलेगी जाँच की सुबिधा



रमेश कुमार मिश्रा 

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो के लिए नया लैब शुरू किया गया है जहाँ हर प्रकार की जाँच की जायेगी जिससे गरीब व कमजोर तबके के मरीजो को फायदा मिलेगा लेकिन पीने के शुद्ध पानी व खाने की सुबिधा ना होने से परेशानी हो रही है।

बता दे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में अभी तक जाँच सुविधा ना होने से मरीजो को इधर उधर भटकना पड़ता था कुछ गरीब व कमजोर तबके के लोग थे जो जाँच महगी होने के कारण बाहर से नही करवा पाते थे जिसे ध्यान में रखकर अस्पताल में ही नया लैब शुरू हुआ है जिसमे हर प्रकार की जाँच की जायेगी जो सुबह 8बजे से 2बजे तक होगी।

वहीं अस्पताल में आशा बहु इन्दू सिंह ने बताया की पहले जाँच के लिए गर्भवती महिलाओ को लेकर बाहर भटकना पड़ता था जाँच लैब शुरू होने से मरीजो व गर्भवती महिलाओ को आसानी होगी।लेकिन शुद्ध पानी व खाने की ब्यवस्था ना होने से प्रसव के लिए आई महिलाए परेशान होती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज के अधीक्षक नवनीत सिंह गौरव ने बताया की धीरे धीरे सभी सुबिधाए मुहैया कराई जायेगी अभी लैब शुरू हुआ है कुछ दिनो में अल्ट्रासाउंड की भी सुबिधा उपलब्ध हो जायेगी शुद्ध पानी ना होने से बाहर से 15डिब्बा पानी रोज खरीदकर मंगवा रहे है जिससे पानी के लिए मरीजो को कोई असुबिधा ना हो वही खाना ठेकेदार के तरफ दिया जाता जो महीने में दो से तीन दिन देने के बाद बन्द कर देते है उस पर भी बात हो रही है जल्द ही भर्ती मरीजो को रोज खाना मिलेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे