उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने रूपयों को दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन सिपाहियों सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग साढ़े चार लाख रुपए बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत न्याय खंड तृतीय के रहने वाले मोहम्मद शादाब पुत्र असगर अली ने 28 अगस्त को थाना वेव सिटी को सूचना दी कि आईएमएस कॉलेज डासना के पास हमारे साथ लूट की घटना हो गयी है। लूट की जानकारी मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने मामले में शिकायतकर्ता से सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि हम लोग भारतीय रुपए को दुबई के मुद्रा में बदलने के लिए आए हुए थे। हम धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं।
दी गई तहरीर
मोहम्मद शादाब पुत्र असगर अली ने वेब सिटी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि बिना नंबर के फॉर्च्यूनर कार में सवार चार लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। भारतीय रुपये देने पर बदले में रुपये के मूल्य का दो गुना दुबई की मुद्रा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर शिकायतकर्ता के भाई मेहराज व बहनोई डॉ• मोहतरम से 8.5 लाख रुपये मेरे तथा मेरे भाई मेहराज के थे तथा 4 लाख रुपये बताकर एक बंद पैकेट दिया,जिसे मेरे बहनोई द्वारा मिलाया गया था। कुल 12.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी।
गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित
मामले में वेव सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डॉ० मोहतरम और वादी से कड़ाई से पूछताछ की तब पता चला कि डॉक्टर मोहतरम ने अपने साले मेहराज एवं मोहम्मद शादाब के पैसे हड़पने के लिए अपने पिता मोहम्मद आरिफ एवं नदीम, राशिद व आशू तथा तीन पुलिसकर्मी को शामिल कर योजना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मोहतरम, मोहम्मद आरिफ, नदीम, अनिल कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी के कुल 4,36,000/- रुपये बरामद किया।
समाजवादी पार्टी का नेता
पुलिस के जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि नदीम का अपना आपराधिक इतिहास है।उसके खिलाफ मेरठ जिले में हत्या के प्रयास, और आर्म्स एक्ट के तहत का मुकदमा दर्ज है, वही गाजियाबाद में जान माल की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत है। नदीम अपने आपको समाजवादी पार्टी का नेता बताता है।
गिरफ्तार सिपाही
मामले में वेव सिटी पुलिस ने हापुड़ में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, आगरा कमिश्नरेट में तैनात मुख्य आरक्षी सचिन कुमार और थाना अंकुर विहार में तैनात हेड कांस्टेबल संजय कुमार को गिरफ्तार किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ