उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के मयूर चौराहे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सड़क के किनारे लगे एडवरटाइजिंग बोर्ड के पोल से तेज रफ्तार कार टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मामले का जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह गौतम बुद्ध नगर जनपद के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में मयूर चौराहे पर लगे एक एडवरटाइजिंग के बोर्ड पोल में एक तेज रफ्तार टाटा टियागो कार के टकरा जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि किसी पार्टी को अटेंड करके कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। घर वापसी के दौरान तेज रफ्तार कार से उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे कार एडवरटाइजिंग के पोल से टकरा गई। कार सवार तीनों मृतकों में दो की पहचान हो गई है, नोएडा अथॉरिटी के E&M डिपार्टमेंट में तैनात JE सुनील कश्यप के पुत्र आर्यन और ईशान बताए जा रहे हैं, वहीं तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
कार के उड़े परखच्चे
भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, कार के इंजन का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। तेज रफ्तार में एडवरटाइजिंग बोर्ड के पोल से कार टकराने के बाद पोल का फाउंडेशन कार के इंजन वाले हिस्से के अंदर पहुंच गया है।
बोले डीसीपी
वही नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने मामले में बयान देते हुए बताया कि सोमवार के सुबह 7:30 बजे थाना सेक्टर 126 के मयूर चौराहे पर एडवरटाइजिंग के बोर्ड से टाटा टियागो कार के टकराने की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मामले में जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ