शनिवार को नहाने गए दो बच्चे नाले में गए थे डूब, एक का ही शव हो सका था बरामद।
करीब पांच किमी दूर मिला दूसरे बच्चे का शव
संबंधित खबर👇 इसे भी पढ़ें
मृतक बच्चों के परिजनों से मिले भाजपा विधायक, व्यक्त की शोक संवेदना
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। शनिवार को स्कूल से आने के बाद चार बच्चे गर्मी के बीच नाले में नहाने चले गए थे। दो बच्चे पानी में डूब गए थे। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन सहित ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर जा पहुंची थी। एक बच्चे के शव को ग्रामीणों ने बरामद कर लिया जबकि दूसरे बच्चे की तलाश गोताखोरों की टीम कर रही थी। रविवार सुबह करीब पांच किमी दूर दूसरे बच्चे का शव मरौचा क्षेत्र में बरामद कर लिया गया। हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर ढाका निवासी पकरिया सुतिया नाला में चार बच्चे स्कूल से पढ़कर आने के बाद नाले में नहाने गए हुए थे। बताया जाता है चार लड़कों में दो बच्चे नहाते हुए बाहर निकल आए थे। मगर दो लड़के नहाते नहाते डूब गए। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया था। जबकि दूसरे बच्चे का काफी देर तक कोई अता-पता नहीं चल सका था। गोताखोरों ने प्रनीत पुत्र विरेंद्र कुमार 13 वर्ष निवासी लालपुर ढाका का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया था। जबकि आनंद कुमार पुत्र सन्तोष 12 वर्ष की तलाश कराई जा रही थी। रविवार सुबह घटना स्थल से करीब पांच किमी दूर आनंद का शव भी बरामद कर लिया गया। मृतक बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ