चेहरा क्षत विक्षत होने से नहीं हो पा रही पहचान
कमलेश
सुलतानपुर।वाराणसी-सुलतानपुर रेल ट्रैक पर मंगलवार सुबह कोतवेली देहात क्षेत्र में ग्रामीणो ने रेलवे ट्रैक पर गुलाबी साड़ी मे लिपटी महिला का शव देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पर घंटो बाद पहुंची पुलिस ने शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखवाया है।मंगलवार सुबह कोतवाली देहात के सुलतानपुर वाराणसी रेल ट्रैक पर लाखीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने अज्ञात महिला का शव देखा तो लोगो की भीड़ लग गई। लाखीपुर गांव के पास महिला का शव मिलने की सूचना थाना कोतवाली देहात के सीयूजी नंबर पर दी गई।जिसके करीब एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव की पहचान में जुटी हुई है। अभी तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव के दाहिने हाथ की कलाई पर त्रिभुज की आकृति का लोगो बना हुआ है उसकी उम्र चालीस के आसपास बताई जा रही है। शव का चेहरा ट्रैक पर चोट व कटने से क्षत विक्षत हो गया है। तथा पेट व पैर के पास भी गहरे जख्म हैं। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की घटना से आसपास के लोग परेशान हैं।कोतवाली देहात क्षेत्र के लाखीपुर गांव के पास मिले महिला के शव पर गुलाबी रंग की साड़ी व पीले रंग का व्लाउज पहने हैं। महिला का सिर क्षत विक्षत है जिससे विवाहित होने का प्रमाण नहीं है। महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस मौके पर शव की पहचान को जुटी हुई है। तथा घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा बना हुआ है। हर कोई तस्वीर को अपने मोबाइल मे कैद कर पहचान को जुटा है। स्थानीय गांव वालों ने बताया कि वह लोग मृतका को नहीं पहचानते हैं। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के बगल यह शव सुबह देखा है। कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ