नई तकनीक से खेती करने के लिए किया जागरूक
कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र में गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के संयुक्त निदेशक,वैज्ञानिक,गन्ना समिति ऐरा के जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक समेत ऐरा चीनी मिल केन विभाग के हेड की मौजूदगी में राजापुर भज्जा गांव में कृषकों की संगोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ने की बुवाई एवं पंचामृत योजना आदि के तहत किसानों को विधिवत जानकारी दी गई। वही बैठक में बड़ी संख्या में शामिल किसानों ने नई तकनीकी से खेती करने की जानकारी मिलने को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया है।
धौरहरा क्षेत्र के राजापुर भज्जा गांव में मंगलवार को गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के संयुक्त निदेशक डॉ.प्रवीण कुमार पपिल, वैज्ञानिक डॉ.सुनील विश्वकर्मा, गन्ना समिति ऐरा के जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक घनश्याम सिंह समेत ऐरा चीनी मिल केन विभाग के हेड उमेश सिंह विशेन की मौजूदगी में राजापुर भज्जा गांव में आयोजित संगोष्ठी में किसानों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें शरद कालीन गन्ने की बुवाई एवं पंचामृत योजना आदि के तहत किसानों को विधिवत जानकारी दी गई। साथ ही गन्ने की नई प्रजातियों व सोधित करके ही बुवाई करने की सलाह दी गई। इस दौरान जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक घनश्याम सिंह ने किसानों को पंचामृत योजना,सहफसली,ड्रिप इरीगेशन समेत अन्य जानकारियां दी। इनके अलावा संयुक्त निदेशक ने किसानों को गन्ने की नई प्रजातियां कितनी उपयोगी है की जानकारी देकर लगातार एक ही उर्वरक का प्रयोग न करने की सलाह दी। इनके अलावा वैज्ञानिक डॉ. सुनील विश्वकर्मा समेत केन विभाग के हेड उमेश सिंह विशेन समेत उप महाप्रबंधक कपलेंद्र चौधरी,राजेश कुमार आदि ने किसानों को बारी बारी से विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। जिसको लेकर किसानों ने सभी का आभार व्यक्त कर आगामी महीनों में भी संगोष्ठी के माध्यम से नई जानकारी देते रहने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ