पलिया सीएचसी में काटने वाले सांप को लेकर इलाज कराने पहुंचा ग्रामीण।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।एक ग्रामीण को सांप ने काट लिया और सांप भागने लगा। ग्रामीण ने पहले सांप को पकड़कर एक डब्बे में डाल लिया और फिर इलाज कराने के लिए सांप को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया जा पहुंचा। डाक्टरों ने ग्रामीण का तुरंत इलाज शुरू कर दिया।
बता दें कि हरि स्वरूप पुत्र रामचंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी थाना संपूर्णानगर जो एक घर में को पकड़ने के लिए गया हुआ था। बताया जाता है कि इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही हरि स्वरूप ने सांप को पकड़ लिया और एक डिब्बा में उसे बंद कर दिया। घर वालों ने तुरंत उसे पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। सीएचसी में ग्रामीण का इलाज किया जा रहा है। ग्रामीण इलाज के दौरान सांप को डिब्बा में बंद कर लें आया। ग्रामीण ने बताया कि जैसे ही सांप ने उसे काटा वैसे ही उसने उसे डिब्बे में बंद कर लिया और अपने साथ ले आया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ