मंदिरों व घरों व थानों में बिराजमान होंगे भगवान श्रीकृष्ण
भक्तों ने रखा ब्रत, पंचामृत से लगाएंगे भोग
कमलेश जायसवाल
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आज पूरे देश भर में धूम है, चारो ओर जय श्रीकृष्णा’ के जयकारे गूंज रहे हैं। भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में मौजूद भक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मना रहे हैं। कान्हा नगरी मथुरा में जन्माष्टमी मनाने के लिए भी धौरहरा क्षेत्र से हजारों भक्त निकल चुके हैं। वहीं धौरहरा क्षेत्र में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए चारों ओर धूम मची हुई है। भक्त मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाकर झांकियों के साथ यशोदानंदन का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी लगभग पूरी कर चुके है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धौरहरा क्षेत्र के श्री लक्ष्मीनरायन मंदिर कफारा,श्री सिधेश्वर नाथ मंदिर ईसानगर,श्री हनुमान मंदिर ऐरा चीनी मिल समेत क्षेत्र के गावों के साथ थाना खमरिया,ईसानगर व कोतवाली धौरहरा में कृष्ण गोपाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान भक्त ब्रत रखकर जय श्रीकृष्णा के जयकारे लगाकर मंदिरों में झांकियों के साथ रंगबिरंगी लाइटें लगाकर साज सज्जा में जुटे हुए है। वही ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने थाने को सजवाकर क्षेत्रीय लोगों के साथ पत्रकारों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने का निमंत्रण भी दिया है,तथा दूसरी ओर खमरिया थाने में प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने स्टॉप के साथ थाने को सजाकर जोरशोर से जन्मोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली है।
पंचामृत से अभिषेक कर पहनाई जाएगी पोशाक
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर लड्डू गोपाल की मूर्तियों का पंचामृत से अभिषेक कर उनको पोशाक पहनाकर अलौकिक झांकी भी सजाई जाएगी, रात 12 बजते ही मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जैसे ही पट खोले जाएंगे वैसे ही श्रद्धालु दोनों हाथ उठाकर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारे और भक्तिमय गीत गाते हुए उनके दर्शन करेंगे।
1952 से श्री हनुमान जी के मंदिर में मनाई जाती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
धौरहरा क्षेत्र के गोविंद शुगर मिल ऐरा खमरिया में बने श्री हनुमान जी के मंदिर में सन 1952 से बड़े हर्षोलास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है,इस शुभ अवसर पर कीर्तन भजन छोटे छोटे बाल गोपाल के द्वारा मन मोहक झाकी नृत्य आदि के कार्यक्रम होते हैं। तत् पश्चात मंदिर के पुजारी द्वारा विधि पूर्वक पूजन होता है इस पावन पर्व पर मिल प्रबंधक , इंजीनियर, केमिस्ट एवं समस्त अधिकारी परिवार सहित उपस्थित रह कर भक्ति पूर्वक आरती कर 12 बजे के बाद प्रसाद ग्रहण करते है।
क्या कहते है पंडित एवं कवि अनिल मिश्रा उर्फ छोटू
क़स्बा खमरिया निवासी पंडित अनिल मिश्रा उर्फ छोटू बताते है कि खमरिया में चीनी मिल में श्री हनुमान मंदिर के साथ साथ क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भगवान की झांकियां सजाई जा रही है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर क़स्बा खमरिया,ईसानगर,धौरहरा,रमियाबेहड़ समेत क्षेत्र के गांवों में श्रद्धालु व्रत रख दिन भर निराहार रहकर भगवान की आराधना करते है, रात 12 बजे भगवान जन्म के दौरान पूजा अर्चना करने के बाद ही श्रद्धालु रात को पंजीरी और पंचामृत के साथ फलाहार कर ब्रत खोल देश में सुख और शांति की कामना करते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ