Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: हाथ की मेहंदी फीकी पड़ने से पहले हुई मौत



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विवाह के महज 35 दिनों बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत हो गई। महिला के घर वालों ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

मंसूरपुर में नव विवाहिता के हाथों की मेहंदी उतरने से पहले वह दहेज की बलिवेदी पर चढ़ गई। अभी 35 दिनों पहले ही प्रियांशु की दुल्हन बनाकर खुशहाल जीवन के सपने लिए हुए ससुराल की दहलीज पर कदम रखा था। नव विवाहिता पर चोरी के आरोप में पति पत्नी के बीच के रिश्ते भी तल्ख हो गए थे।

9 जुलाई को हुई थी शादी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुमेरात के रहने वाले शोकिंद्र ने अपनी पुत्री रिया का 9 जुलाई को थाना खतौली के खानपुर गांव निवासी वर्तमान में मंसूरपुर मिल के पास रहने वाले राजकुमार के लड़के प्रियांशु के साथ किया था।

मृतका के पिता का आरोप

मंसूरपुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी के ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज के उपरांत अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे। पीड़ित पिता का आरोप है कि रूपयों की मांग पूरी न होने की वजह से रिया से मारपीट करते हुए प्रताड़ित किया जाता था। 

विवाहिता पर चोरी का आरोप

पीड़ित पिता ने यह भी कहा कि ससुराल वालों ने रिया पर जेवर चोरी का आरोप लगाया था, इसलिए रिया वापस मायके चली आई थी। 20 दिन पहले रिया को उसके सास-ससुर और पति मायके से वापस लेकर गए थे।

नवविवाहिता को जहर देने का आरोप

मृतका के पिता का आरोप है कि 12 अगस्त को बेटी के ससुराल के एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि रिया को ससुराल वालों ने जहर दे दिया है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान रिया की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतका के मायके वालों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को आरोपी पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच पड़ताल जारी है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे