गोंडा के वजीरगंज के रहने वाले हैं आरोपी
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद की एसओजी और वाल्टर गंज संयुक्त पुलिस ने अंतर्जनपदीय स्नेचरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छिनैती किया हुआ माल बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सिमली जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त को बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौरा गांव के रहने वाले अरविंद कुमार पाठक पुत्र संतराम पाठक ने पुलिस में मामला पंजीकृत करवाते हुए कहा था कि बाइक सवार उनकी पत्नी के गले से बाइक सवार लोगों ने झपट्टा मार कर चेन छीन लिया है।
अस्पताल से वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा
दरअसल अरविंद अपनी पत्नी पूजा पाठक और साली शशि मिश्रा को जिले के सरकारी अस्पताल से इलाज करा कर अपने ससुराल सल्टौआ छोड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक पर साली और पत्नी सवार थी, अरविंद लगभग साढ़े चार बजे सपरिवार के आमा भुजैनिया के पास पहुँचे तभी, एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछे से आए दो लोगों ने झपट्टा मारकर पूजा पाठक के गले से सोने की चेन छीन लिया था। इस दौरान बाइक सवार आरोपी सल्टौआ की तरफ भाग गए थे।
चोरी के माल सहित आरोपी गिरफ्तार
मामले में जांच पड़ताल के दौरान संयुक्त टीम ने प्रकाश में आए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्जनपुर सराय खत्री पुरवा बंजरिया का रहने वाला सतीराम राजभर पुत्र सीताराम और वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव के रहने वाले विष्णु निषाद पुत्र राम बुझावन को पुर्सिया गांव जाने वाले खड़ंजा के रास्ते पर स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से छीना हुआ चैन जो छीनने के दौरान दो टुकड़ों में बट गया था, एक मोटरसाइकिल R15 यामाहा, बरामद किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में वाल्टरगंज प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी और एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद मय टीम शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ