Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया क्षेत्र में बालू खनन व प्रतिबंधित पेंडो का कटान बन्द होने से ठेकेदारों में मची अफ़रातफ़री



बिचौलिए हुए परेशान,आमजन में खुशी का माहौल

कमलेश

खमरिया-खीरी:खमरिया थाने में कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा क्षेत्र में बालू खनन व हरे भरे प्रतिबंधित पेंडो के कटान पर नकेल कसकर पूर्णतया बन्द करवाने के बाद से ठेकेदारों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है। वही इस धंधे से मोटी कमाई कर रहे बिचौलिए परेशान है,जिसको देख आमजन में खुशी का माहौल व्याप्त है।

खमरिया थाने की कमान संभालते ही नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने सराहनीय कार्य करते हुए क्षेत्र में सबसे पहले बालू ,मिट्टी का खनन समेत हो रहे हरे भरे प्रतिबंधित पेंडो के कटान को पूर्णतया बन्द करवा दिया। जिसको लेकर क्षेत्र में जमें बड़ी संख्या में ठेकेदारों में अफ़रातफ़री मच गई। वही इस धंधे से मोटी कमाई कर रहे बिचौलिए भी परेशान होकर इधर उधर हांथ पैर मारने शुरू कर दिए,जिसको देख आमजन में खुशी का माहौल व्याप्त है। इस बाबत जहां क्षेत्रीय पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि नदियों व खेतो में हो रहे मिट्टी व बालू खनन के साथ प्रतिबंधित पेंडो का कटान बन्द होने से जहां पर्यावरण बचाओ अभियान को बल मिलेगा तो आमजन को इससे कई बातों को लेकर राहत भी मिलेगी। वही वन विभाग के कर्मचारियों की माने तो खमरिया थाना प्रभारी के द्वारा अचानक कटान बन्द करने की वजह से क्षेत्र के लकड़ी ठेकेदार अपना धंधा चलाने के लिए अब दूसरे जनपदों की ओर रुख कर लिए है। साथ ही बताया कि बड़े पैमाने पर लकड़ी का कार्य करने वाले क्षेत्र से रुख्सत होकर अन्य प्रदेश बिहार व मध्यप्रदेश में जाकर अपना धंधा शुरू करने प्रयास कर रहे है।फिलहाल कुछ भी हो नवागत थाना प्रभारी के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जहां ठेकेदारों में अफ़रातफ़री मची हुई है वही आमजन में खुशी का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे