उत्तर प्रदेश के इटावा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा रेलवे जंक्शन परिसर के पास साले ने जीजा को फोन करके चाय की दुकान पर बुलाकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या करने के बाद आरोपी साला जीआरपी थाना में पहुंच कर सरेंडर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में इंटर कास्ट विवाह का प्रकरण संज्ञान में आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दोपहर लगभग एक बजे इटावा जंक्शन परिसर के बाहर चाय पान की दुकान पर मोनू नाम के युवक के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी है। हमलावर साले ने जीजा की हत्या करने के बाद खुद को जीआरपी थाना के हवाले कर दिया है। दिनदहाड़े हुई हत्या की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एएसपी सिटी, सीओ सिटी, एसडीएम सदर सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले में जांच पड़ताल जारी है।
#Etawahpolice
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) August 31, 2024
थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत हुयी घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दी गयी बाइट । @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur @dgpup pic.twitter.com/Vg49xs3sll
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
प्रेम प्रसंग का मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इटावा रेलवे स्टेशन के पास चाय पान की दुकान पर चाकू से मोनू यादव के गले पर चार-पांच बार वार करके घायल कर दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधिकारियों की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक मोनू यादव जितेंद्र मौर्य के नर्सरी पर काम करता था। इसी दौरान जितेंद्र मौर्य के बहन से मोनू यादव के प्रेम संबंध हो गए थे।
इंटरकास्ट मैरिज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह भी कर लिया था। इस शादी से मृतक मोनू यादव के परिवार वाले सहमत नहीं थे, जिसमें उन्होंने मामला पंजीकृत कराया था, लड़की को नाबालिग देखते हुए अदालत ने विवाह को अवैध कर दिया था।
दोबारा शादी की बात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कथित जीजा और साले के मध्य विवाह को लेकर विवाद चल रहा था।उसकी शादी दूसरी बार कर दी गई, जिससे असंतुष्ट होने के कारण विवाद था, इसी कारण से जितेंद्र मौर्य ने मोनू यादव को फोन करके बुलाया था। इसी बात को लेकर चाय की दुकान पर कुछ विवाद हुआ। इसके बाद चाकू से हमला करने से मोनू यादव की मौत हो गई है।
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी जितेंद्र मौर्य को पुलिस ने यहां पर गिरफ्तार कर लिया है। दिनदहाड़े हत्या हुई है, मामले में कठोरतम कार्रवाई करते हुए अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ