गोंडा: रिश्तेदारी से वापस लौटते समय साइकिल सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग को तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर होकर मार दिया जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के सुबह कौड़िया थाना क्षेत्र के पूरे निद्दीपुरवा गांव के मजरे अहिया चेत के रहने वाले 60 वर्षीय कृपा राम पुत्र अशर्फीलाल साइकिल से सवार होकर कलवारी स्थित अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे। सुबह 8:00 के लगभग साइकिल पर सवार होकर कलवारी करनैलगंज मार्ग होते हुए वापस अपने घर लौट रहे थे, रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो के टक्कर मार देने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बुजुर्ग के दुर्घटना की जानकारी होते ही परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचित किया। मामले में मृतक के पुत्र ने कटरा बाजार पुलिस को सूचना उपलब्ध कराई है।
मृतक कृपाराम के पुत्र राजकुमार ने कटरा बाजार पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बोलेरो चालक पर तेज गति से वाहन चलाते हुए लापरवाही पूर्वक साइकिल सवार पिता को टक्कर मार देने का आरोप लगाया है।
कटरा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बोलेरो के टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग के मौत की जानकारी मिलते ही पहाड़ापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग निकला है। बोलेरो को थाना पर खड़ा करवा दिया गया है। पंचायत नामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया गया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ