अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा:क्षेत्र में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत उपकेंद्र देवरिया मद्दो को अपग्रेड किया जा रहा है। जिससे आप विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहेगी।
बता दे की क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं को आए दिन विद्युत विभाग से शिकायत रहा करती थी, कि क्षेत्र में आपूर्ति होने वाले विद्युत सप्लाई लो वोल्टेज के साथ बार-बार ट्रिप करने की समस्या बनी रहती थी। इसके निदान के लिए विद्युत विभाग ने योजना बनाकर कार्य प्रारंभ दिया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए घारीघाट विद्युत सब स्टेशन के जेई केएल दुबे ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र देवरिया, मद्दो से संबंध पावर परिवर्तक क्षमता 5 एमवीए से 10 एमवीए किया जाना प्रस्तावित था।
कार्य के दौरान बंद है आपूर्ति
जेई ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र देवरिया मद्दो से संबंध पावर परिवर्तक क्षमता 5 एमवीए से 10 एमवीए कार्य को लेकर शनिवार सुबह 10:00 बजे से रविवार सुबह 10:00 तक 33/11 केवी सब स्टेशन देवरिया मद्दो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत समस्याओं से निजात
इस विद्युत उपकेंद्र के अपग्रेड हो जाने से दर्जनों गांव के लगभग 20 से 25 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी, उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या के साथ बार बार लाइन ट्रिप होने जैसी समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ