Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रेलवे ट्रैक पर मिला जवानों का शव, हत्या कर शव फेंकने की आशंका



बिहार के गाजीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को अलग-अलग स्थान पर आरपीएफ के दो जवानों का शव मिलने से सनसनी फैल गई, दोनों जवानों का शव लगभग 200 मी दूरी के अंतराल पर पड़ा हुआ था। दोनों जवानों के शव को देखने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

एक का निर्वस्त्र तो दूसरे का था क्षतिविक्षत शव

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौर रेलवे स्टेशन के पूर्व स्थित देवकाली गांव के पास दोनों लाइन पर दोनों आरपीएफ जवानों का शव पाया गया। आरपीएफ जवान जावेद का शव अर्धनग्न अवस्था में क्षत विक्षत था, यहां से 200 मीटर दूर बकानिया गांव के पास अप लाइन पर ट्रैक के किनारे लगी झाड़ियों में प्रमोद का शव निर्वस्त्र अवस्था में पाया गया। मौके पर दोनों जवानों की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रात में हुई पहचान

रात के लगभग 8:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय RPF के कमांडेंट जतिन विराज और मानस नगर इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने दोनों जवानों के शव का पहचान करते हुए बताया कि मानस नगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरपीएफ पोस्ट पर तैनात कांस्टेबल प्रमोद और जावेद खान का शव हैं।

छुट्टी से लौटे थे जावेद

बताया जाता है कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवैथा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय मोहम्मद जावेद पुत्र फिरोज खान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरपीएफ पोस्ट पर बतौर आरक्षी तैनात थे। सोमवार के देर शाम वह छुट्टी समाप्त होने पर मगध एक्सप्रेस ट्रेन से वापस पोस्ट पर पहुंचे थे।

ट्रेनिंग जा रहे थे जवान

बिहार के आरा जनपद अंतर्गत भोजपुर तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव के रहने वाले 36 वर्षीय प्रमोद कुमार मानस नगर आरपीएफ में आरक्षी के पद पर पोस्ट थे। मध्यरात्रि के बाद जावेद के साथ ट्रेन पर सवार होकर ट्रेनिंग के लिए मोकामा के लिए निकले थे। मंगलवार के दोपहर दोनों के ट्रेनिंग सेंटर में नहीं पहुंचने पर उनकी खोजबीन शुरू हो गई।

3 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह

मामले की जानकारी मिलते ही जावेद की मां नजमा खातून परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई, पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल रहा। 3 वर्ष पहले बिहार के करारी की रहने वाली गुलिस्ता खातून से जावेद का विवाह हुआ था। जावेद अपने चार भाई और पांच बहनों में सबसे बड़ा था। जावेद के एक छोटी बेटी भी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे