Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान में लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


।                              सीसीटीवी फुटेज 


खुर्शीद खान 

सुलतानपुर।कोतवाली नगर से पांच सौ मीटर की दूरी पर चौक क्षेत्र का मेजरगंज एरिया है। यह इलाका सोनार मंडी के नाम से जाना जाता है। बड़े और छोटे सर्राफा कारोबारी यहां पर व्यवसाय करते हैं। हर दिन आसपास के ग्रामीण अंचल से व्यापारी यहां खरीद फरोख्त को आते हैं। इसी क्षेत्र में बुधवार दोपहर पलक झपकते ही बड़े सोना व्यापारी भरत जी सोनी का आवास और उसी में शॉप भी है। दोपहर करीब 12 से साढ़े बारह के बीच में दो बाइक से पांच बदमाश यहां आ धमके। बदमाश धड़धड़ाते हुए दुकान में घुसे, जहां पहले से ग्रामीण क्षेत्र के दो व्यपारी बैठे थे। दुकान मालिक भरत जी सोनी व उनका छोटा बेटा भी काउंटर पर बैठा था।

दुकान में घुसे पांच बदमाशो में तीन ने हेलमेट लगा रखा था जबकि एक ने गमछे से मुंह ढक रखा था और एक सिर में गमछा लपेटे हुए था। हेलमेट लगाए दो बदमाशो ने असलहे के बल पर व्यपारी उसके बेटे आदि को कैपचर किया और तीन ने ज़ेवरात व नगदी खंगाल कर बैग में भरा। दस मिनट में दुकान खाली कर बदमाश बाइक से फरार पंचरस्ता होते हुए दरियापुर तिराहे से प्रयागराज हाइवे होकर निकल गए। बदमाशो के जाते ही इलाके में जब घटना की खबर हुई तो व्यपारियों में ह्ड़कंप मच गया। सोना व्यपारी अपनी अपनी दुकाने बंद कर मौके पर पहुंच गए। भीड़ लगी ही हुई थी कि पहले सीओ सिटी शिवम मिश्रा, कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पूछताछ शुरू किया। इसी बीच एसपी सोमेन वर्मा व एएसपी अरुण चंद्र मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्ता भी लाया गया। घंटो की जांच के बाद एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच समेत छह टीमें खुलासे के लिए लगाईं गई हैं। उधर घटना को लेकर व्यपारियों में काफी रोष है। लगभग दो करोड़ रुपए के जेवरात जाने की तहरीर कोतवाली नगर में दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे