उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में रिश्वत लेते हुए लेखपाल और मुजफ्फरनगर जनपद में विद्युत विभाग के टेक्नीशियन को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के पकड़ में आते ही आरोपी लेखपाल तड़प उठा। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
लेखपाल की गिरफ्तारी
दरअसल महाराजगंज के लेखपाल अनिल कुमार ने भूमि की पैमाइश करने के लिए किसान से रिश्वत की मांग की थी, तब किसान ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश की शाखा गोरखपुर से संपर्क करके लेखपाल के द्वारा मांगी गई रिश्वत के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एंटी करप्शन के अगुवाई में आरोपी लेखपाल के गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम के निर्देशानुसार शिकायतकर्ता किसान ने लेखपाल अनिल कुमार को नौतनवा तहसील गेट के पास रिश्वत की रकम थमा दी। मौके पर वादकारी बनकर मौजूद रहे एंटी करप्शन के टीम के सदस्यों ने लेखपाल को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
महाराजगंज में घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए लेखपाल महोदय pic.twitter.com/6ToYz09uPG
— Priya singh (@priyarajputlive) August 23, 2024
वायरल वीडियो
गिरफ्तारी का वीडियो वायरल
लेखपाल के गिरफ्तारी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के सदस्य आरोपी लेखपाल को पीछे से पकड़ कर दबोचे हुए हैं, वही लेखपाल टीम की गिरफ्त से मुक्त होने के लिए नाकाम प्रयास करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद तमाम लोग तमाशा देखते हुए लेखपाल के गिरफ्तारी को कमरे में कैद करते भी नजर आए।
मुकदमा दर्ज
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची, मामले में लिखा पढ़ी करते हुए आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर में विद्युत टेक्नीशियन की गिरफ्तारी
एंटी करप्शन टीम की थाना इकाई सहारनपुर ने मुजफ्फरनगर जनपद के विद्युत विभाग में तैनात टेक्नीशियन मनीष कुमार गुप्ता को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए मुजफ्फरनगर के चौकी कच्ची सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल विद्युत उपभोक्ता पर विभाग ने भारी भरकम जुर्माना लगाया था, जुर्माने की रकम को समाप्त करने के लिए टेक्नीशियन मनीष कुमार गुप्ता ने विद्युत उपभोक्ता से 5 हजार रुपए की मांग की थी। मनीष गुप्ता को सहारनपुर एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ