तेज महेंद्रा स्कूल के रिक्शा चालकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर तिलक लगाकर किया सम्मान
छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों का मन मोहा
#paliyakala #LakhimpurKheri
— crime junction (@crimejunction) August 15, 2024
पलिया कला के तेज महिंद्रा स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम pic.twitter.com/TOVczfzo6Z
वीडियो
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:नगर के मोहल्ला सुभाषनगर में तेज महेंद्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 78वां स्वाधीनता दिवस बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया सुबह 9 बजे विद्यालय के ग्राउंड में विद्यालय प्रबंध समिति में प्रबंधक रामबचन तिवारी सह प्रबंधक शिवपाल सिंह प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात प्रधानाचार्य ने कहा कि यह आजादी का पर्व जितनी आसानी से हम लोग मनाते है उतनी आसानी से नही मिली है पता नही कितनों ने अपना बलिदान दिया सर्वत्र न्योछावर कर दिया आज हम उन महान अमर बलिदानी लोगों को नमन करते हैं जिनकी वजह से हम यह आजादी का पर्व मनाते हैं।तत्पश्चात प्रांगण में बच्चों द्वारा मनमोहक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
यह विद्यालय नही अपितु संस्कारों को बचाये रखने वाली अमूल्य धरोहर है:रामप्रताप सिंह
इसी बीच प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने दिए हुए अपने वक्तव्य में कहा कि यह विद्यालय विद्या भारती का सिर्फ विद्यालय नही है अपितु हिन्दू संस्कृति को बचाये रखने वाली अमूल्य धरोहर है यह विद्यालय हमारा नही समूचे समाज का है यहां पर पूरे प्रांत में सबसे ज्यादा आचार्य/आचार्या व कर्मचारी करीब (64) लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विद्यालय में करीब 1500 प्लस बच्चे अध्यनरत हैं विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर रिक्शा चालकों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रबंधक रामबचन तिवारी ने कहा कि यह रिक्शा चालक नही हमारे विद्यालय परिवार के अभिन्न अंग है ये हैं तो हम हैं पलिया तहसील के करीब 52 गांवों से सुबह उठकर बच्चों को सही सलामत स्कूल पहुंचाकर पूरी ईमानदारी से उसका निर्वाहन करते हैं इनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर प्रबंधक रामबचन तिवारी, सहप्रबंधक शिवपाल सिंह, जिला पंचायत इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या सुहावनी शुक्ला, विजय महेंद्रा, अभिषेक शुक्ला, व्यवसाई संजय माहेश्वरी, कृष्ण कुमार मालपानी, आनंद शाह, नगर प्रचारक योगेंद्र, सहित विद्यालय के समस्त आचार्य कर्मचारी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं व अभिवावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ